फर्गुदिया : ' इनकी भी सुने ' कार्यक्रम पर सईद अयूब की रिपोर्ट
सईद अयूब : कुशीनगर ( उत्तर प्रदेश )
उच्च शिक्षा जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से
अमेरिकन इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडियन स्टडीज़ में अध्यापन
संस्थापक, सह-निदेशक S . A ZABEEN Pvt . Ltd ज्ञानोदय और विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशन
अनंत समस्याओं में से ये कुछ समस्याएँ हैं जो आज निकलकर सामने आयीं. अगरचे मैं अपने घर काम करने वालियों वालों से यथासंभव संवाद करता रहता हूँ और उनके दुख-सुख से कुछ हद तक परिचित भी हूँ पर आज का अनुभव कुछ अलग था. 'फर्गुदिया' समूह द्वारा कीर्ति नगर, दिल्ली में आयोजित 'इनकी भी सुनें' कार्यक्रम में 40 से अधिक घरों में काम करने वाली महिलाओं से मिलना और उनकी समस्याओं को सुनना और उनसे संवाद स्थापित करना कई मायनों में एक सुखद अनुभव था. सबसे अधिक सुखद था यह देखना कि कार्यक्रम के अंत के बाद भी बहुत सी महिलाएँ हमारे पास रुकी रहीं और बात-चीत करती रहीं. वे सब खुश थीं. हमसे बातें करके, अपनी समस्याएँ बता कर, उनका समाधान / समाधान करने का आश्वासन पाकर, हमारे साथ सहज होकर, फोटो खिंचवा कर और 'फर्गुदिया' ग्रुप की ओर से अपना छोटा-मोटा उपहार पाकर. यह सब सुखद अनुभव तो था पर उनके जीवन के बारे में अगर ठीक से सोचा जाए और महसूस किया जाए तो रोंगटे खड़े करने वाले सच हमारे सामने आ जाते हैं. आज की मीटिंग में उन काम करने वाली महिलाओं की कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया गया, कुछ समस्याओं जैसे राशन कार्ड का न होना आदि के समाधान के लिए प्रयास किये जायेंगे, संभव होगा तो 'फर्गुदिया' ग्रुप के सदस्य सब महिलाओं से अलग-अलग मिलेंगे. उद्देश्य तो अच्छा है, हम कितना सफल हो पाते हैं यह आप सबके सहयोग, दुआओं और शुभकामनाओं पर निर्भर करता है.
आज का कार्यक्रम अगर संभव हो पाया तो शोभा मिश्रा, वंदना ग्रोवर और भरत तिवारी जी के अथक परिश्रम के कारण.चंद्रकांता और डॉ.सुनीता कविता का योगदान भी कम नहीं था. कार्यक्रम में इन लोगों के अतिरिक्त अंजू शर्मा, राघव विवेक पंडित, आनंद द्विवेदी, संतोष राय, रोहित आदि से मिलकर बहुत अच्छा लगा. एक बात और स्पष्ट कर दूँ कि अपनी व्यस्तता के कारण आशुतोष कुमार जी इस कार्यक्रम में नहीं आ सके किंतु इस कार्यक्रम की रूप-रेखा पिछली मीटिंग में उनसे मिले बहुमूल्य सुझावों के आधार पर बनायी गयी थी और उनसे मिले लगातार प्रोत्साहन ने हम सबको इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. आशा है कि भरत भाई कुछ तस्वीरें लगाएँगे आज के इस छोटे से पर अर्थपूर्ण कार्यक्रम के.
- सईद अयूब ५/११/२०१२ , नई दिल्ली
- सईद अयूब ५/११/२०१२ , नई दिल्ली
बेहतरीन आयोजन व रपट
ReplyDelete