Thursday, May 31, 2012

कार्यक्रम के बारे में श्री नन्द भरद्वाज जी के विचार


‎'एक शाम : फरगुदिया के नाम' - दिल्‍ली के रोहिणी सेक्‍टर 9 में विगत 27 मई को फरगुदिया ग्रुप द्वारा आयोजित इस स्‍मृति कार्यक्रम में शामिल होना बेहद सुखद लगा। इसकी रिपोर्ट तैयार करते हुए सह-संयोजक सईद अयूब ने सही कहा कि इस कार्यक्रम में वाकई ऐसा बहुत कुछ तो जिसने लोगों के मन को छुआ। इसकी संयोजिका शोभा मिश्रा ने आग्रह किया तो उत्‍सुकतावश मैं भी चला गया, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सचमुच लगा कि अगर न गया होता तो एक बेहतरीन अनुभव से वंचित रह जाता। शोभाजी और उनकी पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।


on sunday i was in Delhi to attend a poetic tribute to a girl name 'fargudiya' who was raped by someone when she was 14 years only and she was died when she was aborting the child ...who was the result of the black truth of her life .......my fb friend shobha mishra ji formed a group in memory of fargudiya and organize...See More
 ·  ·  · Tuesday at 12:10pm · 

  • You, Shayak AlokSayeed AyubSwati Thakur and 88 others like this.

    • Anita Rathi Thanks sir......
      Tuesday at 12:17pm ·  ·  2

    • Vandana Gupta bahut badhiya report di hai aapne nand bhardwaj ji........hardik aabhar
      Tuesday at 12:22pm ·  ·  2

    • Vandana Gupta sach me mis kar diya:(
      Tuesday at 12:25pm ·  ·  2

    • Prem Janmejai नन्द भाई , इस अवसर के कारण , साक्षर अपार्टमेंट्स के मुख्य द्वार पर आपसे, बहुत दिनों क्या महीनो बाद , अचानक हुई भेंट ने सुखद आश्चर्य प्रदान किया , अपने शाम आने का वायदा किया था, पर नहीं आये . अगले दिन रमेश उपाध्याय भाई ने बताया की आप रात देर से लौटे . आपके साथ बैठने के सुख से वंचित रहने का मुझे खेद है, यह खेद अब आपसे मिलने पर ही दूर होगा
      Tuesday at 2:30pm ·  ·  4

    • Prahlad Rai Pareek एक सुखद एवं सार्थक अनुभव के लिए बधाई ।
      Tuesday at 2:51pm ·  ·  2

    • Nand Bhardwaj जी प्रेमजी, मुझे भी अफसोस रहा, अगले दिन सुबह ही निकल जाना था, अबकी बार जब भी आना होगा, आपके साथ जरूर संगोष्‍ठी करेंगे। आश्‍वस्‍त रहें।
      Tuesday at 3:05pm ·  ·  3

    • Jugal Kishor Paliwal It was Gr8 moment 4 u....congrass 4 dat precious nd memorable moment.,.and i m also gr8 fan of pomes....nd my fevorite poet is Harivansh Rai ji Bachhan.,i also lyk to attend poetic functiöns..
      Tuesday at 3:26pm via mobile ·  ·  3

    • Sayeed Ayub सर, आपका इस कार्यक्रम में आना हमारे लिए कितने सम्मान और प्रेरणा की बात थी, यह मैं बार बार लिख चुका हूँ पर अभी भी लगता है कि अपने मन की भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सका हूँ. शब्द कभी कभी कितने कम पड़ जाते है. एक बार पुनः बहुत बहुत आभार सर!
      Yesterday at 3:49am ·  ·  4

    • Shobha Mishra सर , किन शब्दों में आपका आभार व्यक्त करूँ समझ नहीं पा रहीं हूँ ... सईद भाई ने सब कुछ कह दिया ... आपका कार्यक्रम में उपस्थित होना हमारे लिए बहुत सम्मान और प्रेरणा की बात थी , आपका बहुत आभार सर !!!
      23 hours ago ·  ·  2

0 comments:

Post a Comment

फेसबुक पर LIKE करें-