Thursday, May 31, 2012

आप सभी सादर आमंत्रित हैं



आपकी बेटी, बहन, भतीजी, भांजी किसी की भी उम्र 14 वर्ष हो सकती है. खेलने-कूदने, खाने-पहनने की उम्र. उम्र की सीमा से जल्द ही आगे निकल जाने की इच्छा वाली उम्र. इसी उम्र की थी फरगुदिया जब वह किसी की दरिंदगी का शिकार हुई और जब गरीब, बेसहारा और एक गाँव में घरों में काम-काज कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाली उसकी माँ ने उसका गर्भपात करवाया तो उसकी मौत हो गई. उसी फरगुदिया और उसकी जैसी हज़ारों-लाखों-करोड़ों फरगुदियाओं की याद में एक शाम रखी गयी है जिसमें कुछ कवयित्रियाँ इस तरह की कुकृत्यों के विरोध में अपनी कविताओं का पाठ करेंगी. कृपया इस शाम में केवल कविता सुनने के लिए ही न शामिल हों बल्कि उस दरिंदगी के खिलाफ़ जिसने हमारी-आपकी बहन-बेटियों-माओं का इस धरती पर जीना हराम कर रखा है, एक आवाज़ और समर्थन बनने के लिए भी शामिल हों.

'एक शाम - फरगुदिया के नाम' (कविता पाठ) का कार्यक्रम इस प्रकार है, (इवेंट में भी इसे देखा और ज्वाइन किया जा सकता है)-

आमंत्रित कवयित्रियाँ-
सविता सिंह (अध्यक्षता)
सुमन केशरी (मुख्य अतिथि)
स्नेह सुधा नवल
लीना मलहोत्रा
वंदना शर्मा
विपिन चौधरी
सोनरूपा विशाल
रश्मि भारद्वाज (संचालन)
अंजू शर्मा
निरुपमा सिंह
स्वाती ठाकुर

दिनाँक:
27 मई, 2012 (रविवार)

समय:
4 बजे सायं

स्थान:
आनंद पेक्स (Anand Pecs)
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के पास (Near G.D. Goenka Public School)
सेक्टर- ९ (Sector - 9)
रोहिणी (Rohini)
नई दिल्ली (New Delhi)

पहचान-स्थल (Land Marks) :
जापानी पार्क, गेट नंबर-१ (Japani Park, Gate No. 1)
फ्रेंड्स टावर (Friends Tower)

क़रीबी मेट्रो स्टेशन (Nearest Metro Station) :
रोहिणी वेस्ट (Rohini West)

आयोजक:
शोभा मिश्रा
(संचालिका - फरगुदिया ग्रुप)

संयोजक:
सईद अय्यूब
96501-55708
 ·  · May 26 at 3:22am · 

0 comments:

Post a Comment

फेसबुक पर LIKE करें-